उत्त्तराखण्ड : 1455 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती खुली, महासंघ ने जताई खुशी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : 1455 पदों पर नर्सिंग महासंघ की भर्तियां खुलने पर बेरोजगारों के चेहरे पर खुशी लौटी है। ऐसे में नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  ने  स्वास्थ्य मंत्री  का धन्यवाद किया।

11 मार्च को  स्वास्थ्य मंत्री  के निर्देश से मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों का पोर्टल फॉर्म भरने के लिए खोल दिया गया है प्रदेश के सभी नर्सिंग युवाओं ने  स्वास्थ्य मंत्री  का और विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद किया नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  ने कहा की मान्य स्वास्थ्य मंत्री  ने महिला दिवस पर हमारी मातृ शक्तियों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

ALSO READ:  प्रतिभागियों ने लिया जीवन बचाने का प्रशिक्षण...एम्स में आउटरीच सेल का बीएलएस ,वर्क प्लेस फ़ास्ट एड और होम हेल्थ एड दक्षता कार्यक्रम

नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने चयन आयोग में जाकर के अधिकारियों का धन्यवाद किया और मिठाई बांट करके खुशियां जाहिर की। इस मौके पर नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास  उपाध्यक्ष मनीष चौहान , विजय चौहान , लीला चौहान , लोकेंद्र राणा , यशपाल रावत , सुभाष रावत , सविता सेमवाल , विनोद उनियाल , सुषमा नेगी  शिवानी, विकास, अजीत भंडारी , गणेश रागढ़, प्रीती मेहता, श्वेता,उमेंद्र रावत, रूबी डेनियल, हरीश भट्ट, अनुराग, देवेंद्र, संदीप, पपेन्द्र बिष्ट, आरती, नीतेश व्यास आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

हिन्दी English