सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में 135 माताओं को मिला कमला नेहरू पुरस्कार

- कमला नेहरू पुरस्कार से 135 मातृ शक्ति हुई सम्मानित पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों का संगम
- 1,35,000 रुपए के कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह
- 135 माताओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा प्राप्त 1,000 रुपए के चेको का वितरण
- बच्चे की मेहनत बनी मां की खुशी विद्या मंदिर आवास विकास में
- आवास विकास विद्या मंदिर ऋषिकेश की ख्याति दूर दूर तक
- आवास विकास विद्या मन्दिर का विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के लिए समर्पित
ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, वीरभद्र मार्ग में शनिवार को कमला नेहरू पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा को समर्पित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।कार्यक्रम में 2024 के हाईस्कूल और इंटर के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यालय की 135 मातृ शक्ति को 1,000 रुपए के चैक उत्तराखंड सरकार के माध्यम से आज अतिथियों द्वारा वितरित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार), कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ. सुनैना रावत (राज्य एन.एस.एस. अधिकारी, उत्तराखण्ड शासन)विशिष्ट अतिथि भावना सिंधी (निदेशक, सिंधी महिला क्लब ऋषिकेश)अन्य उपस्थिति अतिथि इ. अनिल कुमार मित्तल (विद्यालय संरक्षक), विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक डॉ.गौरव वार्ष्णेय, डॉ. शशि कुमार शर्मा (अध्यक्ष) एवं अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय एवं प्रबंध समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार ने विद्यार्थियों एवं मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा आज भी विश्व को दिशा देने की क्षमता रखती है। उन्होंने 135 पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं की माता उनके बच्चे की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में उत्कृष्टता की भावना को और प्रबल बनाते हैं।साथ ही विद्या भारती द्वारा संचालित आवास का विद्या मंदिर अनुशासित एवं संस्कारवान शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को मेधावी बनाने का कार्य कर रहा है चाहे उत्तराखंड की मेरिट में स्थान पाना हो या कमला नेहरू पुरस्कार ये हमारे ऋषिकेश के लिए गर्व का पल है साथ ही अपनी विधायक निधि से विद्यालय को 100 कुर्सी मेज देने की भी घोषणा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. सुनैना रावत, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी, उत्तराखण्ड शासन, ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन, शिक्षा स्तर और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है।
विशिष्ट अतिथि भावना सिंधी (निदेशक, सिन्धी महिला क्लब ऋषिकेश) ने विद्यालय की छात्राओं के नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान में ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई,साथ ही इस वर्ष भी हाई स्कूल इंटर के विद्यार्थियों एवं उनकी माताओं से आवास विकास का नाम रोशन करने का आग्रह किया।विद्यालय संरक्षक इ.अनिल कुमार मित्तल एवं डॉ. गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि संपूर्ण शिक्षा वही है जो विद्यार्थी के व्यक्तित्व, चरित्र और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाए। उन्होंने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मन्दिर निरंतर शैक्षिक उत्कृष्टता और संस्कारों के नए मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों को जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षण के लिए प्रेरित किया।
समारोह में मेधावी हाईस्कूल के 76 इण्टर 59 छात्र-छात्राओं को कुल 135 कमला नेहरू पुरस्कार प्रदान किए गए। वरिष्ठ अध्यापिका रजनी गर्ग के चले कार्यक्रम संचालन में अतिथियों का परिचय राम गोपाल रतूड़ी एन. एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कराया गया.विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि कार्यक्रम मदन लाल वालिया (प्रबंधन सह प्रबंधक),कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद पांडेय (राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी निदेशक), पुरुषोत्तम बिजलवांन (विद्या भारती प्रांत सेवा प्रमुख)समर बहादुर चौहान (सेवानिवृत प्रधानाचार्य),हेमंत गुप्ता (पर्यावरणविद),राकेश शर्मा एवं लगभग 200 माताएं विद्यालय का स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



