श्रद्धालुओं की भीड़ में बिछड़ा 13 वर्षीय भोला – पौड़ी पुलिस ने “परछाई” बन मिलाया सकुशल परिजनों से 

ख़बर शेयर करें -
  • डरे हुए चेहरे पर लौटी मुस्कान – पुलिस बनी नन्हीं बालिका की सच्ची साथी
ऋषिकेश :  नीलकंठ कांवड़ मेले में नीलकंठ मंदिर में दर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी 13 वर्षीय भोला अपने परिजनों से बिछड़ गया था जो घबराहट में खोया पाया केन्द्र नीलकंठ में पहुंचा जहां पर बालक को शांत कर उससे परिजनों को खोजने हेतु आस-पास जानकारी करने के साथ ही लगातार अनाउंमेंट किया गया। पुलिस टीम द्वारा मंदिर परिसर भीड़ में परिजनों की गहन खोजबीन की और कुछ ही देर में परिजनों को खोज निकाला गया जिसके पश्चात बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आज सुबह नीलकंठ पैदल मार्ग पर पुण्डरासू चौक के पास एक छोटी बालिका रोती हुई और डरी-सहमी हालत में अकेली घूमती हुई नजर आई। जो अपने परिजनों से बिछड़ गई थी, और भारी भीड़ में उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। जैसे ही इस बात का पता वहां ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश जोशी व हेड कांस्टेबल अमित कुमार को चला तो उन्होंने बालिका को तुरंत अपने पास बैठाकर सांत्वना दी और भरोसे का अहसास कराया। दोनों पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ मानवता का परिचय दिया, बल्कि तत्परता दिखाते हुए आस-पास के सभी ड्यूटी प्वाइंट्स से संपर्क स्थापित कर बालिका के परिजनों की खोज शुरू कर दी। कुछ ही देर की सतत कोशिशों के बाद बालिका के परिजन मिल गए, और उसे सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

Related Articles

हिन्दी English