ऋषिकेश:विद्या मंदिर के 122 छात्र-छात्राएं आज हरिद्वार स्थित माँ मनसा देवी मंदिर एवं हर की पैड़ी देव दर्शन के लिए रवाना हुए
विद्यार्थियों का देव दर्शन प्रस्थान, शिक्षा व संस्कार का मिला सजीव अनुभव

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के 122 छात्र-छात्राएं आज हरिद्वार स्थित माँ मनसा देवी मंदिर एवं हर की पैड़ी देव दर्शन के लिए रवाना हुए। बसों को पार्षद सोमेश्वर नगर रेहा संजय ध्यानी तथा विद्या प्रांत कार्यालय प्रमुख शांति प्रसाद बेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण बच्चों में आध्यात्मिक चेतना, संस्कार और सकारात्मक जीवन दृष्टि विकसित करता है। उन्होंने सभी बच्चों को अनुशासन, स्वच्छता और समूह भावना के साथ यात्रा करने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर आनंदमणि डबराल, रश्मि गुसाई सहित विद्यालय के कई शिक्षकगण भी उपस्थित रहे जिन्होंने यात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।



