उत्त्तराखण्ड में इस गांव से “मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ” योजना के तहत 100 ग्रामीण हुए अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए रवाना
ग्राम प्रधान द्वारा यह एक बहुत ही सुंदर और अच्छी पहल है और ऐसा ही अन्य जनप्रतिनिधियों को भी करना चाहिए : भगवान सिंह पोखरियाल



ऋषिकेश : गुरुवार को ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी से मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अंतर्गत अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन हेतु ग्राम पंचायत के लगभग 100 लोगों को निशुल्क यात्रा के लिए रवाना किया गया।
ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैतूरा और उनके पंचायत सदस्यों के सहयोग से करवाई जा रही है यात्रा जिसका की पूरा खर्च ग्राम पंचायत की ओर से वहन होगा। पंचायत घर से बस द्वारा सभी देव तुल्यमातृशक्ति और बुजुर्गों को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से फिर ट्रेन द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुये। इस दौरान डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम पंचायत की ओर से मां गंगा का जल, गंगा जली भी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से गंगाजल भर के अयोध्या श्री राम के लिए लेकर गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चमन पोखरियालल, ग्राम प्रधान भगवान सिंह मैहर, उप प्रधान हुकम सिंह रांगढ़, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष समाा पंवार महामंत्री सुशीला नेगी मंडल मंत्री कमलेश बिष्ट पूर्व प्रधान रीना नेगी शैलेंद्र रागढ़ सभी वार्ड सदस्य और बुजुर्गों को विदा करने आए सैकड़ों परिजन। सभी ने अपने बुजुर्गों को यात्रा के लिए रवाना किया। शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियल ने कहा ग्राम प्रधान द्वारा यह एक बहुत ही सुंदर और अच्छी पहल है और ऐसा ही अन्य जनप्रतिनिधियों को भी करना चाहिए। क्योंकि चुनाव के समय तो लोग लाखों रुपए यूं ही बर्बाद कर देते हैं।लेकिन चुनाव के बाद ऐसे प्रयास सराहनीय है।आशा है कि अन्य जनप्रतिनिधि भी प्रेरणा लेंगे । सभी ग्राम वासियों ने सरकार का भी धन्यवाद किया। उन्होंनेे स्पेशल ट्रेन चलाई। जिसमें रहने, खाने की शानदार व्यवस्था है। केंद्र और राज्य सरकार का और रेलवे विभाग का भी धन्यवाद करते हैं।