ऋषिकेश : 10 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव 2023 दिनांक 14 अगस्त मंगलवार से 23 अगस्त बुधवार तक बड़ी धूमधाम की साथ तुलसी जयंती महोत्सव मनाया जाएगा
ऋषिकेश : रामायण प्रचार समिति ,तुलसी मानस मंदिर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव 2023 दिनांक 14 अगस्त मंगलवार से 23 अगस्त बुधवार तक बड़ी धूमधाम की साथ तुलसी जयंती महोत्सव मनाया जाएगा
आज विरक्त वैष्णव मंडल एवं अखिल भारतीय संत समिति द्वारा आयोजित एक सामूहिक बैठक वैदिक फाउंडेशन हिमालया योगालय आश्रम में संत समाज की बैठक आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने की बैठक में रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर ऋषिकेश अपना 38 वां वार्षिक उत्सव गोस्वामी तुलसीदास की पावन जयंती के शुभ अवसर पर श्रावण शुक्ला सप्तमी 2080 को बड़े धूमधाम से बनाने जा रही है विश्व शांति के लिए श्रीरामचरितमानस के सामूहिक नौवहन पाठ सुंदरकांड के पाठ विराट संत सम्मेलन श्री राम महायज्ञ का आयोजन परम पूज्य जगतगुरु रामानुजाचार्य उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की पावन अध्यक्षता में किया जा रहा है.
14 अगस्त 2023 से मंगलवार 22 अगस्त 2023 तक पंडित वेद प्रकाश महाराज द्वारा संगीत में श्री रामायण के सामूहिक नमन पात्र व श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा प्रतिदिन सोमवार 14 अगस्त से मंगलवार 22 अगस्त 2023 तक श्री राम कथा द्वारा युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज उत्तराधिकारी श्री कृष्ण कुंज ऋषिकेश 14 अगस्त सोमवार 2023 को प्रात काल भव्य कलश यात्रा एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया की तुलसी जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ पौधारोपण कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन शिखा प्रतियोगिता तुलसीदास निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
23 अगस्त बुधवार 2023 को गीता जी के सामूहिक पाठ श्री राम महायज्ञ एवं पूर्णावती संत महात्माओं द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगारामायण प्रचार समिति के संस्थापक अध्यक्ष बैकुंठवासी गोपालाचार्य महाराज श्रद्धांजलि अर्पित भी की जाएगी. इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ,युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज, साध्वी स्वतंत्रता चैतन्य ,साध्वी संकरी चैतन्य स्वामी आलोक हरि महाराज स्वामी अखंडानंद सरस्वती महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महंत महावीर दास महंत प्रमोद दास स्वामी करुणा शरण अभिषेक शर्मा रमाकांत भारद्वाज जगदीश प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित थे.