यूपी : अंकुरण परिवार ने 57वें लावारिश शव का हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार किया दाह संस्कार..जानिये

- अंकुरण परिवार ने एक बार फिर निभाया पुत्र धर्म
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण परिवार के द्वारा आज 57 वें लावारिश शव का दाह संस्कार हिन्दू रीति रिवाज के साथ हथियानाला पर किया गया।अंकुरण परिवार के पास आज लंभुआ थाने से सूचना आई कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति जिसकी रेलवे ट्रैक पर हादसे में तीन दिन पहले मृत्यु हो चुकी है,प्रशासन के द्वारा कोशिश करने के बावजूद मृतक के परिवार वालों का पता नही चल पाया,2 दिन बाद आज उनका पोस्टमार्टम हुआ है।

आपको बता दें इस तरह क़ी जानकारी मिलने पर अंकुरण परिवार के सदस्यों ने उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली और सायं 6 बजे हथियानाला पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मृतक का दाह संस्कार किया गया।पूर्व की भांति मृतक को मुखाग्नि संस्था के मोहम्मद आरिफ खान एवं डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने दी,अंकुरण परिवार की तरफ से बजरंग विक्रम सिंह (राइडर),सत्यम मिश्रा,रवि अग्रहरि ने उपस्थित होकर मृतक की आत्मा हेतु शांति प्रार्थना की।



