३ गिरफ्तार ऋषिकेश आबकारी टीम की दो जगह दबिश के बाद
ऋषिकेश : आबकारी टीम ऋषिकेश का दो जगहों पर छापेमारी की गयी. जहाँ से तीन लोग गिरफ्तार किये गए हैं. आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़, आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा सोमवार को यानी 27.10.2025 को ऋषिकेश में अबैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 02 अभियुक्तौ के कब्जे से 57 पाउच माल्टा देसी शराब एवं 24 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तौ में पवन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी एवं दीपक कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी नई जाटव बस्ती है। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. दूसरे छापेमारी में , अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी टीम जनपदीय प्रवर्तन देहरादून द्वारा छिद्रवाला बॉम्बे रेस्टोरेंट ऋषिकेश से अभियुक्त मुकेश रावत पुत्र चैन सिंह रावत निवासी चक जोगीवाला के कब्जे से 53 पव्वे सोलमेट ब्लू व्हिस्की शराब बरामद हुई है. अभियुक्त के धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है.



