हरिद्वार : राजकीय माॅडल महाविद्यालय मीठीबेरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार : राजकीय माॅडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने किया।

आज के कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ कुलदीप चौधरी ने *मतदाता जागरूकता अभियान* में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना आवश्यक है, इस कार्य हेतु सभी छात्र छात्राओं को अपने मतदान पहचान पत्र को बनवाना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को नए मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र *प्रारूप 6* के बारे में जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने कहा कि यदि लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो सभी को मतदान करना आवश्यक है।

ALSO READ:  पिथौरागढ़ :  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया जिला कार्यालय परिसर का निरीक्षण, मीडिया से भी हुए मुखातिब

इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ सुनीता बिष्ट,डॉ लक्ष्मी मनराल तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल एवं कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे तथा स्वयंसेवियों में प्रतिभाग करने वालों में गुलफाम, गगन, रजनी, मनीषा, सागर, ईशा, आंचल, सोनिया, पूजा, सपना,काजल, आदि ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

हिन्दी English