लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा मेले के बाद लकी ड्रा के विजेताओं को उपहारों से नवाजा गया
5 और 6 अक्टूबर को आयोजित हुआ था मेला श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में


- क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चंदानी ने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य समाज सेवा के हर अवसर को जनहित से जोड़ना है
- पुरस्कार वितरण में ध्रुव सिंघल को प्रथम पुरस्कार (टीवीएस बाइक) दी गयी
ऋषिकेश : तीर्थनगरी का सबसे बड़ा दिवाली मेला. लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा लगाया गया था. “लायंस दिवाली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2025” के अंतर्गत निकाले गए लकी ड्रॉ के विजेताओं को होटल अमारिस में आयोजित समारोह में उपहारों से नवाजा गया. जिन्होंने जीते उनके नाम हैं.
- पुरस्कार वितरण में ध्रुव सिंघल को प्रथम पुरस्कार (टीवीएस बाइक) दी गयी
- तनुज अरोड़ा को द्वितीय पुरस्कार (सैमसंग एलईडी टीवी) तथा
- लवित जैन को तृतीय पुरस्कार (माइक्रोवेव ओवन) प्रदान किया गया
कार्यक्रम के दौरान क्लब ने एक जरूरतमंद कन्या के विवाह हेतु आवश्यक सामग्री दी और लव कांबोज क्रिकेट टूर्नामेंट अकादमी, आईडीपीएल को ₹21,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस अवसर पर, क्लब अध्यक्ष लायन पंकज चंदानी ने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य समाज सेवा के हर अवसर को जनहित से जोड़ना है। इस अवसर पर क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। आपको बता दें, दो दिवसीय मेला शानदार तरीके से आयोजित हुआ था. पिछले शनिवार और रविवार को. हर वर्ष लायंस की तरफ से आयोजित होता है दिवाली मेला. ऋषिकेश के अलावा देहरादून तक के लोग यहाँ पहुँचते हैं.5 और 6 अक्टूबर को आयोजित हुआ था भव्य मेला श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में.
मेले में पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक ऋषिकेश डॉ प्रेमचन्द अग्रावल ने शिरकत की. उनके साथ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी मौजूद थी. अग्रवाल इस अवसर पर कहा, “लायंस क्लब रॉयल ऋषिकेश द्वारा आयोजित दीपावली मेले के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं आगंतुकों से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा GST में की गई कटौती से बाजार में आए उत्साहजनक उछाल के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त किया।साथ ही, लोगों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने, विशेषकर उत्तराखंडी उत्पादों के उपयोग एवं “लोकल फॉर वोकल” को सशक्त बनाने का आग्रह किया।आयोजन समिति को इस प्रेरणादायक एवं जनजागरणकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।” इस अवसर पर लायन अंकुर अग्रवाल, लायन अभिनव गोयल, लायन लविश अग्रवाल, लायन सुशील छाबड़ा व अन्य मौजूद रहे.