लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रमुख बिंदु
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं।
लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस,मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
14 मई 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा-EC
प्रदेश सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा –EC
सभी पार्टियों के साथ हमारी मीटिंग हुई –EC
राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे – EC
पुलिस,शासन के अफसरों से मुलाकात हुई –EC
प्रलोभन मुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता है –EC
आज चुनाव आयोग के यूपी दौरे का आखिरी दिन।
सभी दलों ने कहा समय पर चुनाव हो –EC
कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए -EC
बैठक में सभी दलों ने सुझाव दिए जिसपर चर्चा हुई -EC
डीएम-एसपी से कानून व्यवस्था पर बात हुई –EC
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
यूपी में 52.8 लाख नए मतदाता बढ़े हैं –EC
राज्य में मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा -EC
सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं –EC
कुछ राजनीतिक दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं –EC
5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी –EC
निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग प्रतिबद्ध है –EC
महिला वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है –EC
बुजुर्गों,दिव्यांगों को घर से वोट देने की सुविधा –EC
हमारे पास 1 लाख 74 हजार 351 मतदान केंद्र हैं -EC
इस चुनाव में ECI डोर स्टेप सुविधा मिलेगी –EC
सभी दलों की समस्या का समाधान करेंगे –EC
800 महिला पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला कर्मचारी –EC
400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे –EC
अन्य आईडी कार्ड पर वोट डालने की सुविधा –EC
सभी पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन लगाई जाएंगी –EC
कोविड पॉजिटिव लोग घर से मतदान करेंगे –EC
वैक्सीनेटेड लोग ही पोलिंग बूथ पर लगाए जाएंगे –EC
पोलिंग का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा –EC
फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जाएगी –EC
यूपी में ओमिक्रॉन का बहुत असर नहीं है –EC