मुनि की रेती : नीरगुड्डू के पास खाई में गिरने से लखनऊ निवासी युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मुनिकीरेती : टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना अंतर्गत नीरगड्डू इलाके में एक युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी।
घटना क्यार्की गांव के पास की घटना है। देर रात का मामला है अचानक एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे खाई से बाहर निकाला और ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्रेट गंगा वैली होटल के पास क्यार्की गांव के एक युवक खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और आपताकालीन सेवा के कर्मचारियों ने युवक को खाई से बाहर निकाला। जिसे घायल हालत में ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मुनिकीरेती वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी ने बताया तीन लोग नीरगड्डू इलाके में आए थे। इनमें से कार चालक अनूप 32 निवासी नवीन गल्ला मंडी, लखनऊ कार में सवार था। इसी दौरान अचानक खाई में गिर गई। शव को पीएम के लिए एम्स के लिए भेज दिया है। मामले की पुलिस जंच में जुट गई है।