पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान रेख यादव ने देर रात तक फील्ड की कमान संभालकर बढ़ाया जवानों का हौसला

पिथौरागढ़ : पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कल देर रात तक स्वयं फील्ड की कमान संभालकर सभी ड्यूटीरत कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विभिन्न स्थानो का दौरा किया और जवानों से सीधे बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने जवानों के कर्तव्यनिष्ठा और लगन की सराहना करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।पुलिस अघीक्षक ने कहा कि, “हमारी पुलिस बल दिन-रात जनता की सुरक्षा के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रही है। मैं सभी जवानों के अथक प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं।” उन्होंने आगे कहा कि, “मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।”