देहरादून: उद्यान विभाग में अटैचमेंट कल्चर पर भड़के गणेश जोशी, चन्द घंटों में 152 कर्मचारियों के निरस्तीकरण के आदेश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : उधान मंत्री, गणेश जोशी ने सर्किट हाउस गार्डन में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली। जहां अधिकारियों कर्मचारियों के अटैचमैंट कल्चर पर मंत्री का पारा सातवें आसमान पर था। मंत्री ने सख्ती से निर्देषित किया था कि विभाग में अधिकारियों/कर्मचारियों के संबद्धीकरण को सबसे पहले समाप्त किया जाए। मंत्री ने कहा था कि हर कोई देहरादून ही रहेगा तो किसानों के बीच काम कैसे होगा ?

ALSO READ:  नेशनल गेम्स...फूलचट्टी में होने वाली “सलालम प्रतियोगिता” के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार  चन्द्रमोहन सिंह ने किया ब्रीफ पुलिस बल को

मंत्री के इस आदेश का अनुपालन करते हुए निदेशक उद्यान, एचएस बवेजा की ओर से आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से उद्यान विभाग के अधीन किए गए समस्त कार्मिकों के 152 संबद्धिकरण को निरस्त कर दिया गया है। निदेशक के आदेश में अधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों को पत्र निर्गत होने के प्रथम कार्यदिवस को ही प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना कार्यमुक्त किया जाए। अवहेलना प्रदर्शित होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाने की बात भी कही गई है।

Related Articles

हिन्दी English