तपोवन बाईपास पर ट्रक पलटा, फंसे ड्राईवर की जान बचाई पुलिस कर्मियों ने
मुनि की रेती: #टूटती_सांसों_का_सहारा_बनी_टिहरी_पुलिस…मुनि की रेती थाने की पुलिस ने एक चालक की जान बचा दी. तपोवन में सड़क पर पलटा ट्रक, ड्राइवर फंसा था ट्रक के अंदर. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस बनी देवदूत। घटना 5.1.2025 को समय 18:00 बजे बाबू पुत्र जाकिर अहमद निवासी मुंडिया बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष अपने ट्रक संख्य UK04CB 5202 को लेकर ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग जा रहा था। जो कि अचानक अनियंत्रित होकर तपोवन बाईपास पर पलट गया है. चालक ट्रक के अंदर घायल पड़ा था. चालक को टिहरी की ट्रैफिक पुलिस बहुत मस्सकत करने के बाद बाहर निकाला गया।अगर ट्रैफिक पुलिस समय से नहीं पहुंचती तो घायल व्यक्ति दम तोड़ सकता था, लेकिन समय रहते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उसे बाहर निकाला और फर्स्ट एड दिया गया. इसके बाद वह होश में आया । चालक को एंबुलेंस को बुलाकर सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया । तथा पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को भी सुचारू चलाया गया।
सम्मिलित कर्मचारी जो मदद के लिए आये उनमें से –
TSI- अनिल सिंह नेगी ।
Ct चालक-सुरेंद्र सिंह ।
Ct-गणेश कुमार ।
Hg-1109 प्रकाश आर्य ।