चंपावत के सचिन सिंह बोरा ने जीता रजत, गुवाहाटी असम में 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 कि.मी. रेस वॉक (अंडर 20) प्रतिस्पर्धा में

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून :गुवाहाटी असम में 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 कि.मी. रेस वॉक (अंडर 20) प्रतिस्पर्धा में अपने शानदार प्रदर्शन से रजत पदक जीतने पर उत्तराखंड (चंपावत) के सचिन सिंह बोहरा को लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है राज्यपाल ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English