ऋषिकेश: अतिथि शिक्षकों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची से भरे जाएं अतिथि शिक्षकों के 2300 पद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अतिथि शिक्षकों की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई है प्रदेश सरकार से शीघ्र प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है।

पुष्कर सिंह धामी जी ने मंगलवार को पिछले सप्ताह शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और अधिकारियों से सचिवालय मैं विद्यालयी शिक्षा विभाग की बैठक ली, और निर्देश दिए कि शीघ्र अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर) के 2300 पदो को शीघ्र भरा जाएगा। और कहा कि दिसंबर माह में शीघ्र अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सीआरपी, बीआरपी के 950 पद भी शीघ्र भरे जाएंगे ।प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि 23:00 सौ अतिथि शिक्षकों के पद 2018 की द्वितीय प्रतीक्षा सूची के अनुसार भरे जाएं। जिससे कि प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी शिक्षक बनने का मौका मिले सके। और बेरोजगारों ने कहा कि सीआरपी, बीआरपी के पदों पर b.ed प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी को वरीयता दी जाए।

ALSO READ:  प्रदेश भाजपा कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के सन्दर्भ में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई

प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा की अटल उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों को 2018 की भर्ती के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की द्वितीय प्रशिक्षा सूची से भरने की मांग पिछले 4 वर्षों से कर रहे हैं। लेकिन सरकार सुध नहीं ले रही है इससे प्रशिक्षित बेरोजगारों में आक्रोश है। प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय व माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों पर 2018 के अतिथि शिक्षकों की द्वितीय प्रतीक्षा सूची निकालकर खाली पदों को भरा जाए। प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने कहा कि 4 वर्षों से अतिथि शिक्षकों की दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी करवाने के लिए बेरोजगार संघ के अभ्यर्थी संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार उनके हितों की उपेक्षा कर रही है ।

ALSO READ:  निकाय चुनाव...तीसरी लिस्ट निकली भाजपा की

बताया कि प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2018 में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के लिए 5034 पदों पर अतिथि शिक्षकों की विज्ञप्ति जारी की थी। इसमें वर्तमान में 2200 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। एक स्वर में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने अधिति शिक्षकों की दूसरी प्रतीक्षा सूची शीघ्र जारी करने की मांग की है सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शीघ्र दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हुई तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles

हिन्दी English